जब बॉडी की जांच हुई तो पता चला कि ये बॉडी 2 हजार साल पुरानी थी। इस शख्स का नाम तोलुद था और प्री-रोमन दौर में उसे दफनाया गया था। बॉडी की जांच में ये बात भी सामने आई कि जिस पिट में बॉडी रखी गई थी उसमें मौजूद एसिड की वजह से बॉडी की हड्डियां गल गई थीं।
लेकिन उसके अंदर मौजूद दिल, लिवर और किडनी सुरक्षित थे। बॉडी के नाखून तक सही-सलामत थे। लेकिन बॉडी का कलर थोड़ा अजीब था, जिसकी वजह से बॉडी की अच्छे से जांच करवाई गई।