यू ट्यूब को बनाया गुरु, सीखा और बना डाली कार

आपको बता दें कि वह इस कार्य को लेकर दृढ़ रहा और वह यूट्यूब में सर्च करता रहा और इस कार्य के लिए उसने दिन रात मेहनत की जो आखिर में सफल साबित हुई। प्रेम का कहना है ‘अगर मेरे पास खुद का इंटरनेट कनेक्‍शन नहीं होता तो मेरे लिए यह बनाना बिलकुल संभव नहीं होता। और इस कार को बनाने में लगभग 2.5 लाख का खर्च आया और परिवार ने भी मेरा इस कार्य में बहुत साथ दिया जिनके द्वारा मैंने अपना सपना हकीकत में बदला।

1 2
No more articles