छोटे से गांव उत्तरसंडा में यह गृह उद्योग करने वाली 35 से ज्यादा फैक्टरियां हैं, जो दिवाली के समय 70 करोड़ से भी ज्यादा का व्यापार करती हैं।दिवाली के सिर्फ एक महीने में यहां की महिलाएं करीबन 700 टन के आसपास उत्पादन करती हैं, जो कि अंदाजन 70 करोड़ का व्यापार है। इस में से 50 प्रतिशत से ज्यादा का उत्पादन विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है. इसके लिए ऑर्डर दो महीने पहले ही महिलाओं को मिल जाता है।जब कि 15 प्रतिशत उत्पादन गुजरात के बाहर दूसरे राज्यों में बिक्री के लिए जाता है।इस गांव की दिपावली से पहले दी दिवाली मिल जाती है।गांव उत्तरसंडा में 70 करोड़ का व्यापार महिला ही कर लेती है।
1 2