परामर्श केन्द्र में आए मामले में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी को 6 माह हुए थे। लेकिन तीन माह तक पति साथ में रहा, इसके बाद अचानक ही पति पिछले तीन माह पहले सास के पास उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर ससुराल वालों को बुलाया गया। सास ने बेटे की जानकारी होने से इंकार कर दिया। इस मामले को भी विचाराधीन रखा गया है।
नौकरी मिलने के बाद कुछ माह तक तो पत्नी का आना जाना रहा, लेकिन अचानक ही बच्चे को उसके पास छोड़कर पत्नी दमोह चली गई। जो अब छिंदवाड़ा आना नहीं चाह रही है। बार-बार पत्नी को छिंदवाड़ा आने के लिए कहा गया, लेकिन पत्नी ने छिंदवाड़ा आने से इंकार कर दिया। इतना ही नही पत्नी ने बच्चे को अपना मानने से इंकार कर दिया। पत्नी की हरकतों से परेशान पति ने केन्द्र का दरवाजा खटखटाया। केन्द्र में दोनों पक्षों की सुनवाई हुई तो पत्नी ने पति के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। इस मामले को विचाराधीन रखा गया है।