दरअसल निशांत कुमार गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने को तैयार हैं। वे बिना रुके मोटिवेशन मैराथन स्पीच दे रहे हैं। यह स्पीच कोई साधारण स्पीच नहीं है। यह पहला अवसर है, जब दुनिया में एेसी मैराथन आयोजित हो रही है। निशांत ने बताया कि दुनिया में जितने भी यंग हैं, उन्हें मोटिवेट करने के लिए वे यह स्पीच मैराथन कर रहे हैं। इस स्पीच में 10,000 सब्जेक्ट और चार हजार से ज्यादा टॉपिक पर डिस्कशन होगा।

1 2 3
No more articles