चौंकिए मत…यह को असल का आतंकवादी हमला नहीं था वरन बल स्तरीय अन्त: सीमान्त वालीबॉल क्लस्टर-2016 के उद्घाटन समारोह में सीमा प्रहरियों द्वारा प्रस्तुत की गई संगीत नाटिका थी, जिसमें सैनिकों द्वारा सरहद पर देश की सुरक्षा करते समय के हालात को उजागर किया गया था। बॉर्डर फिल्म के गाने ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं…’ की मधुर धुन पर प्रहरियों ने देश की रक्षा में सरहद पर डटे रहने, परिवार को याद कर के बिताए जाने वाले पलों को साकार किया।
इसी दौरान दो काल्पनिक आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के माध्यम से सरहद पर सैनिक व आतंकवादियों के बीच की मुठभेड़ के हालातों को भी दिखाया। प्रहरियों के इस प्रस्तुति पर दर्शकदीर्घा में बैठे सैकड़ों दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में बल स्तरीय अन्त: सीमान्त वालीबॉल क्लस्टर-2016 का आयोजन किया जा रहा है। 15 नवम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में देशभर की 44 टीमों के 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में वालीबॉल के साथ ही कबड्डी, बास्केट बॉल, हैंडबॉल के मैच भी खेले जाएंगे।