सपा मीडिया प्रभारी मदन मोहन शर्मा और अन्य सपा नेता एसएसपी से मिले और तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया है कि सपा विधायक अरिदमन सिंह से जोड़ते हुए भाजपा के ग्रुप पर पोर्न वीडियो डाला गया है। यह उनका चरित्र धूमिल करने की साजिश है। इसमें अश्लील शब्दों का इस्तेमाल भी किया है। उक्त वीडियो बाह में करीब दो माह पहले से वायरल हो रहा है।
एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पोर्न वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करने वाले शख्स के खिलाफ आइपीसी और आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
1 2