किडनैपरों ने भावना की कथित तौर पर वीडियो भी बनाई और उनकी तस्वीरें भी ले डाली। इसके बाद किडनैपरों ने भावना को एक घंटे तक घुमाने के बाद उनके घर के पास छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि भावना के साथ हुई इस हरकत में उनके दो पुराने ड्राइवर भी शामिल हैं।
खबर के मुताबिक इस मामले में पांच आरोपियों पहचान की गई है। जिसमे से इसी आरोप में ड्राइवर मार्टिन और सुनील कुमार को धर दबोच लिया गया है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी सुनील कुमार पर पहले भी कई आपराधिक मामले रह चुके हैं। इसके साथ इस पूरे मामले की जांच जारी है।