अब जिस व्यक्ति को ट्रेन में यात्रा करनी है उसकी आईडी के अनुसार रिजर्वेशन फार्म पर पूरा नाम लिखना होगा। ताकि जिसके नाम के रिजर्वेशन है वही यात्रा कर सके। सरनेम का फायदा उठाकर कोई दूसरी व्यक्ति यात्रा न कर पाए। इसके लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जो लोग रिजर्वेशन फार्म में शॉट फार्म में नाम लिख रहे हैं, सरनेम लिखकर रिजर्वेशन कराना चाहते हैं, उनके फार्म रिजेक्ट किए जा रहे हैं। ताकि फर्जी बुकिंग पूरी तरह से बंद की जा सके।

डीसीआई सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस नियम का पालन किया जा रहा है। यात्रा के दौरान टीसी टिकिट और आईडी चेक करते हैं। जिन यात्रियों के टिकट तथा आईडी पर लिखे नाम अलग-अलग होते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। नियम में संशोधन होने के कारण कोई भी दूसरे के नाम पर यात्रा नहीं कर पा रहा है।

 

1 2
No more articles