जल्द आरबीआई लाएगी दो हजार के नोट

जल्द आरबीआई लाएगी दो हजार के नोट

आरबीआई इकोनॉमी की ग्रोथ रेट, इनफ्लेशन रेट, रिपलेसमेंट डिमांड और रिजर्व स्‍टॉक रिक्‍वायरमेंट के आधार पर बैंक नोट की मांग निर्धारित करता है। करेंसी नोट नाशिक, देवास, मैसूर और सालबोनी यूनिट में छापे जाते हैं। सिक्‍कों की ढलाई मुंबई, नोएडा, कोलकाता और हैदराबाद युनिट में की जाती है। आरबीआई अपना करेंसी ऑपरेशन 19 इश्‍यू ऑफि‍स के जरिये चलाती है।

1938 में आरबीआई 10,000 का नोट छापती थी, जो बाद में 1946 में बंद कर दिया गया। आरबीआई ने दोबारा 1954 में 10,000 का नोट छापना शुरू किया और इसे 1978 में दोबारा बंद कर दिया गया। नोट छापने में उपयोग होने वाला कागज कपास और कपास रेशे से बना होता है। आरबीआई की सलाह पर सरकार ढलाई के लिए सिक्‍कों की मात्रा तय करती है।

1 2 3
No more articles