ट्रेन में यात्रा करने वाले मुसाफिरों के साथ स्टेशन और सरकुलेटिंग एरिया के पैसेंजरों को भी यह लाभ मिल सकेगा, बशर्ते उनके पास आरक्षित टिकट हो। सूत्रों की मानें तो पहले चरण में मोबाइल व लैपटॉप को योजना में शामिल किया जाएगा। इसके बाद लूट व डकैती की वारदातों पर भी इंश्योरेंस का लाभ यात्रियों को मिल सकेगा। इसके अलावा रेलवे की ओर से इंश्योरेंस की सुविधा फिलहाल ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को मिल रही है। पर, जल्द ही इसमें अनारक्षित श्रेणी के टिकटों यानी सामान्य यात्रियों को भी शामिल किया जाएगा। इस बाबत कंपनियों से बात चल रही है।
1 2