दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर हुआ रेडियोएक्टिव लीक

radioactive-leak-detected-at-igi-airport

इससे पहले लीक की खबर आते ही अग्निशमन अधिकारियों ने पूरे इलाके को एहतियातन खाली करा लिया था और अग्निशमन अधिकारियों व आपदा प्रबंधन दस्ते को कार्गो टर्मिनल भेजा गया. वहीं पुलिस ने बताया, ‘यह इलाका यात्री इलाके से 1.5 किलोमीटर दूर है। इस इलाके को खाली करा लिया गया है और घेराबंदी कर दी गई है।’

इससे पहले परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया था कि यहां एक पैकेज में लीक हुआ है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि यह रेडियोएक्टिव है या नहीं, जो कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। विशेषज्ञों के दल को जांच के लिए भेजा गया है, वहीं मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर पहुंची।

1 2
No more articles