बदल सकता है प्रधानमंत्री के घर का पता, जानिए क्यों?

_6b7aede6-8e20-11e5-aaeb-430f0a0994d0

नई दिल्ली का यह इलाका एनडीएमसी के तहत आता है और सांसद मीनाक्षी लेखी भी इसकी सदस्य हैं।  लेखी ने प्रस्ताव रखा है कि ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती और एकात्म के विचार को आम जनता तक पहुंचाने के मद्देनजर इस सड़क का नाम ‘एकात्म मार्ग’ होना चाहिए. इस सड़क का मौजूदा नाम भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खाता. यह नाम हर प्रधानमंत्री को समाज के अंतिम व्यक्ति की याद दिलाएगा.’

खास बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एनडीएमसी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल गले के ऑपरेशन चलते बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे, जिसके चलते अध्यक्षता खुद मीनाक्षी लेखी करेंगी, ऐसे में पीएम आवास का पता बदलना तय माना जा रहा है.

1 2
No more articles