पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को देश के सूचना मंत्री परवेज राशिद को सरकार और आर्मी लीडरशिप में तनाव की खबरें लीक होने के बाद पद से हटा दिया। इमरान ने कहा, ‘राशिद एक दरबारी हैं और उन्होंने वही किया जो नवाज ने उनसे कहा। पूरा सरकारी अमला एक भ्रष्ट प्रधानमंत्री को बचाने में जुटा है। मैं एक ‘संदिग्ध’ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं करूंगा।’ इमरान खान के आवास की ओर जा रहे पार्टी समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लाल चौक इलाके में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी हुआ। पीटीआई 2 नवंबर को राजधानी में सरकार विरोधी प्रदर्शन करने जा रही है।
इमरान ने आगे कहा- दरअसल, नवाज मोदी का ही मकसद पूरा कर रहे हैं। हाल ही में जो सिक्युरिटी लीक हुआ, उसके लिए भी शरीफ ही जिम्मेदार हैं। सच्चाई तो ये है कि मोदी और नवाज का एजेंडा एक ही है। इमरान के मुताबिक- सीक्रेट मीटिंग के बाद लीक हुई खबरों के लिए हटाए गए इन्फॉर्मेशन मिनिस्टर तो बलि का बकरा बने हैं। असली गुनहगार नवाज शरीफ हैं।