जब एक रिपोर्टर ने इस नेता से पूछा तो उसने बेखौफ होकर जवाब दिया, “चुनाव का मेरा कोई मुद्दा नहीं है, मेरा पर्सनल मुद्दा है और वो है पैसा बनाना, मैं सारी सुख सुविधाओं का भरपूर उपयोग करुंगा”। इतना ही नहीं, सुनिए आगे क्या कहते हैं ये भाईसाहब “राजनीति में जो भी आता है पैसा कमाता है, मैं भी कमाऊंगा”। बाकी आप खुद ही सुन लीजिए क्या कहना है इनका।
[fbvideo link=”https://www.facebook.com/WYO.in/videos/1348523131874638/” width=”500″ height=”400″ onlyvideo=”1″]
1 2