इलाके के थाना प्रभारी राजू रजक ने बताया कि तीन दिन पहले श्योपुर से सिवनी ले जाए जा रहे 1100 सौ गौवंश को उन्होंने तीन लोगों से छुड़ाया था, तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर ल भेज दिया गया है। अब उनके लिए इस गौवंश का पेट भरने की जिम्मेदारी आ गई है।
इन दिनों त्योहारों का मौसम है और पुलिस पर सुरक्षा की भी बड़ी अहम जिम्मेदारी है, गोटेगांव उन इलाकों में आता है जहां अपराध औसतन ज्यादा होते हैं। ऐसे में अपराधों की रोकथाम के साथ गौवंश को चराने की जिम्मदारी ने पुलिस की चुनौती बढ़ा दी है।
1 2