बेन का कहना है कि यदि अपराधी ये सोचते हैं कि मोबाइल से सूचना भेजने का हर तरीका सुरक्षित है तो वे खुद को बेवकूफ बना रहे हैं। रिपोर्टों के मुताबिक सेलेब्राइट ने सैन बर्नारडिनो के एक हमलावर रिजवान फारूक के एप्पल आई फोन 5 का डाटा खंगालने में अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई की मदद की है। लेकिन बेन का कहना है, “हम अपने किसी ग्राहक के बारे में कोई जानकारी नहीं देते हैं।”
एक तरफ मोबाइल फोन कंपनियां सुरक्षित उपकरण बनाकर बडा मुनाफा कमा रही हैं। वहीं ब्रिटेन और अमरीका में सुरक्षा से जुडी एजेंसियों की शिकायत है कि ऐसे फोन अपराधियों को जांच से बच कर निकलने में मदद कर रहे हैं।
1 2