कांग्रेस का जल्दबाजी में फैसले का आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मुद्दे पर संसद में मोदी सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा, ‘’विषय ये है कि आपने कर दिया एलान बिना किसी प्लान। वास्तविकता है अध्यक्षा महोदय कि एक कोल्डड्रिंक का पुराना ऐड था। थम्स अप या कौन सा मालूम नहीं कि आज कुछ तूफानी कर देते हैं, उसी के आधार पर आपने निर्णय लिया।’’
कल लोकसभा में डेढ़ घंटे के अपने बयान में पीएम मोदी ने हर सवाल का जवाब दिया। मोदी ने विपक्ष के सवालों पर तंज कसते हुए कहा, ‘’ऐसा मत सोचिए की हड़बड़ी में होता है इसके लिए मोदी का अध्ययन करना पड़ेगा आपको।’’
खास बात ये है कि पीएम के बयान के लिए अड़े रहे राहुल गांधी कल खुद मौजूद नहीं थे और मेरठ में रैली कर रहे थे। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ‘’मोदी ये बताएं कि नोटबंदी के बाद से कितना काला धन मिला है औऱ इस फैसले के पहले पीएम ने किन किन लोगों से सलाह ली थी।’’
नोटबंदी के बाद लोकसभा में पीएम मोदी का पहला भाषण सुनने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें –