भारतीय डीजीएमओ रणवीर सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर कुछ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें बहुत सारे आतंकी और उनके समर्थक मारे गए।
सेना के सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान नियंत्रण रेखा के पार पाक इलाके में तीन किलोमीटर भीतर तक गई भारतीय सेना हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया। एलओसी पर मौजूद सात लॉन्चपैड खत्म किए गए। इस ऑपरेशन में कई आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन को बारामूला, राजौरी और कुपवाड़ा में तैनात सेना की 19, 25 और 28 डिविज़न्स के जवानों ने अंजाम दिया है।
सुबह अमेरिकी एनएसए सूज़न राइस ने अजित डोभाल से इस बारे में भी बातचीत की है। यह हमले आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख़्ता सूचना होने पर किये गए हैं।