ऑर्डर करने के बाद अगले दिन स्नैपडील का एक्जिक्यूटिव आपके घर POS मशीन लेकर आएगा और आप कार्ड स्वाइप कर पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 1 रुपए पे करना होगा। इसके लिए आप फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड का यूज करके भी 1 रुपए का भुगतान कर सकते हैं। यहां भी एक दिन की लिमिट 2000 रुपए रखी गई है। इसके लिए आपको कुछ और ऑर्डर करने की जरूरत नहीं होगी। यह सर्विस अभी गुरूग्राम और बेंगलुरु में उपलब्ध है।
स्नैपडील के को फाउंडर रोहित बंसल बताते हैं कि यह सर्विस हमने कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्च की है। इसमें हमने फ्रीचार्ज से पार्टनरशिप की है। कैशबंदी में लोगों की मदद करना ही हमारा टारगेट है। कैश डिलिवरी सर्विस को शुरू करने वाली स्नैपडील पहली कंपनी नहीं है।
1 2
No more articles