बीते 10 सालों से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी रहे हैं। इसके बाद लियाकत अंसारी को 2014 में अध्यक्ष बनाया गया है। वर्तमान में भी रामलीला मंचन की जिम्मेदारी उन्हीं के हाथों में है। नवरात्रि के शुरू होते ही रामलीला की टीम 8 से 9 दिन तक लगातार रामलीला का मंचन किया जाता है।
इसमें दशरथ पुत्र राम के जन्म होने, 14 वर्ष वनवास, राम-हनुमान मिलाप, लंका दहन आदि का मंचन हिंदू-मुस्लिम युवा मिलकर करते हैं। इस गांव आस-पास के इलाकों से हजारों लोग रामलीला का मंचन देखने के लिए एकत्रित होते है।