किन्नर विजय एक्का को गांव में सभी लोग लगटू के नाम से पुकारते हैं। उसके माता-पिता का 10 साल पहले निधन हो गया, तब से वह अकेले घर में रहता है, वह खेती बारी करता है।
प्रेमलता हर सप्ताह किन्नर के घर आने लगी. यह देख कर गांव के लोग गुस्सा होने लगी। गांव में पंचायत की बैठक हुई। दोनों से अलग-अलग रहने के लिए कहा गया। प्रेमलता को भी बितरी नहीं आने के लिए कहा गया, लेकिन प्रेमलता चोरी छिपे बितरी गांव पहुंच कर किन्नर से मिलती रही।
रविवार को भी प्रेमलता किन्नर के घर आयी, इसके बाद सोमवार को गांव में ग्रामसभा कर दोनों की शादी करा दी गयी। शादी के बाद प्रेमलता व किन्नर ने कहा कि हम साथ-साथ रहेंगे. प्रेमलता के बच्चों के परवरिश करने की भी बात की।