यार्ड रिमॉडलिंग की सभी रुकावटें दूर कर दी गईं हैं। सिग्नलिंग, कंट्रोल, रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) के लिए बजट जारी हो चुका है। अगले छह महीने में रिमॉडलिंग का काम शुरू होगा जो दो-ढाई साल में पूरा हो जाएगा। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सवाल पर चेयरमैन ने कहा कि इसे टर्मिनेटिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इससे चारबाग स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम हो सकेगा। स्टेशन का काम एक से डेढ़ साल में पूरा करने की योजना है।
मित्तल ने बताया कि अभी दिल्ली-मुम्बई रूट पर टेल्गो ट्रेन का ट्रायल बाकी है। वहीं गतिमान एक्सप्रेस की सफलता के बाद नौ और रेलखंडों पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का काम होगा, जिसके बाद ऐसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। बहुप्रतीक्षित हमसफर और तेजस ट्रेनों के बारे में उन्होंने कहा कि इन्हें अगले तीन महीने में लांच करने की योजना है। ये ट्रेनें लखनऊ से होते हुए गोरखपुर तक जा सकती हैं।

1 2
No more articles