पुलिस ने उनके पास मिले एक बैग में रखी डायरी में लिखे फोन नंबरों के जरिये उनकी पहचान महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले जाकिर और अयोध्या दिनकर के रूप में की है। इनके पास से फोटो मिले हैं। जिससे जानकारी मिली है कि दोनों ने पहले ताजमहल देखा। अयोध्या के पर्स से ताजमहल पर खिंचवाया गया फोटो मिला है।
पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि प्रेमी युगल पांच दिन से घर से गायब था। युवक जाकिर 12वीं का छात्र है और सोनालिका भी पढ़ाई करती थी। दोनों सिंगला जिले के एक ही मोहल्ले में रहते हैं। परिवारवाले दोनों की तलाश कर रहे थे। दोनों के बैग से कागजात तो मिले हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
1 2