जब जज ने कराई प्रेमी युगल की शादी

जब जज ने कराई प्रेमी युगल की शादी

लड़की ने कोर्ट में बयान दिया कि वह अपने माता पिता के साथ नहीं रहना चाहती हैं बल्कि रोहित के साथ रहना चाहती है। वहीं युवक ने भी न्यायालय में जमानत पत्र दाखिल कर कहा था कि वह प्रेमिका से शादी करना चाहता है।जानकारी के अनुसार, जज ने युवती के अपहरण के मामले में एक युवक को जमानत देने के लिए बचाव पक्ष के वकील से कहा कि वे अपनी उपस्थिति में ही कोर्ट परिसर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवाएं। इसके बाद ही युवक को जमानत दी जाएगी।

जज के आदेश के बाद बचाव पक्ष के वकील ललन माहतो ने तत्काल पंडित बुलाकर कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करवा दी। शादी के बाद कोर्ट ने युवक को जमानत दे दी और शादी के बंधन में बंधकर एक हुए पति-पत्नी खुथी-खुशी अपने घर लौट चले गाएं। जज के इस फैसले की चर्चा बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में है।

1 2
No more articles