जयललिता के निधन पर तमिलनाडु में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने भी 1 दन का शोक घोषित किया है। उत्तराखंड, कर्नाटक और बिहार सरकार ने भी एक दिन का शोक घोषित किया है। पीएम समेत तमाम दलों के नेता ने जयललिता के निधन को भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति बताया।
आज पीएम मोदी भी जयललिता को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचेंगे। वह दोपहर 12 बजे जयललिता को श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा दूसरे दलों के नेता भी चेन्नई पहुंचेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी चेन्नई पहुंचेंगे। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री वेंंकैया नायडू पहले से ही चेन्नई में हैं।
2 दिन पहले जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद से हजारों समर्थक अपोलो अस्पताल के बाहर खड़े थे। क्या महिलाएं, क्या बुजुर्ग सभी भगवान से दुआ कर रहे थे कि अम्मा हमेशा की तरह हाथ जोड़े और मुस्कराते हुए अस्पताल से बाहर निकलें, लेकिन शायद होनी को ये मंजूर नहीं था।