इस दौरान पीएम मोदी ने वन रैंक वन पैंशन का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने यहां चुनाव प्रचार के दौरान ओआरओपी की बात की थी, आज इस वीरभूमि में कह सकता हूं कि उनका यह अधिकार दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अटकी हुई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
मोदी ने कहा, ‘जितना गौरव आज जो सेना में तैनात हैं, उनके लिए करते हैं, उतना ही गौरव उन सेनानिवृत्त सैनिकों का भी है, क्योंकि वे इस महान परंपरा को कायम रखते हुए नई पीढ़ी को ताकत देकर आए हैं। इसलिए आज जो तैनात हैं उनको सौ सौ सलाम है, तो रिटायर होकर आए पूर्व सैनिकों को भी सौ-सौ सलाम है।’
1 2