दलाल मौके पर ही ये टुकड़े खरीद लेते हैं, दो या तीन सौ में। ये दलाल आसपास के गांवों में टिके महानगरों से जवाहरात माफिया को टुकड़े कई गुना कीमत पर पहुंचा रहे हैं। पारखियों के हाथों में आते ही इनकी कीमत लाखों में पहुंच रही है। पुलिस ने हीरा कारोबारियों से पूछताछ के बाद बताया कि यहां पकड़ा गया हीरा तराशने के बाद मार्केट में कम से कम 20 करोड़ में बिकेगा।
हालांकि तस्कर इसे 20 लाख में बेचने के लिए आए थे। पुलिस अफसरों को आशंका है कि राजधानी से हीरा खदान तक तस्करों की बड़ी चेन है। लंबे समय से अवैध तरीके से खुदाई कर यहां तस्करी की जा रही है।
1 2