करीब छह महीने के इंतजार के बाद लातूर के निवासियों को अगस्त की शुरुआत में नलों के जरिए पानी मिलना शुरू हुआ था। तब तक, रोज पश्चिमी महाराष्ट्र से 25 लाख लिटर पानी लेकर एक ट्रेन इस सूखाग्रस्त शहर आती थी। अब भी, हर 15 दिन में एक बार पानी से भरी ट्रेन यहां सप्लाई करती है। लातूर नगर निगम शहर को सप्लाई करने के लिए नागजरी और साई बैराज से पानी खींचता है, यही पानी छह ओवरहेड टैंकों में स्टोर किया जाता है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ”उससे (बर्बाद हुए पानी से) सैकड़ों लोगों की प्यास बुझती। यह कार्रवाई कड़ा संकेत देगी।”
Slug:
Tag: government, government employees, punishment, waste water, not pay, loss increment,
1 2