जो प्रॉपर्टी इन मानकों पर खरी नहीं उतरती है।जो प्रॉपर्टी पत्नी और बच्चों के नाम पर खरीदी गई हो। इसके लिए पैसा आय के अज्ञात स्रोत से दिया गया हो। आय के अज्ञात स्रोत से भाई या बहन या रिश्तेदार के नाम पर ली गई प्रॉपर्टी। किसी और विश्वासपात्र के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी। इसका मतलब है कानून के मुताबिक अगर आप अपने माता पिता के नाम पर प्रॉपर्टी लेते हैं तो ये भी बेनामी ही कही जाएगी। सरकार ने अगस्त में संसद में बेनामी ट्रांजैक्शन एक्ट पास किया है। इस कानून से कुछ धार्मिक ट्रस्ट ही बाहर हैं।
लेकिन सभी को इससे घबराने की बात नहीं है क्यों अगर प्रॉपर्टी आय के ज्ञात स्रोत से बच्चों और पत्नी के नाम पर खरीदी गई हो । आय के ज्ञात स्रोत से भाई, बहन या किसी रिश्तेदार के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी। किसी विश्वासपात्र के नाम खरीदी गई प्रॉपर्टी। इसमें ट्रांजैक्शन किसी ट्रस्टी की तरफ से किया गया हो। इसमें चलअचल संपत्ति, कोई अधिकार या कोई कानूनी डॉक्यूमेंट भी हो सकता है। सोना और शेयर भी बेनामी संपत्ति में आ सकते हैं।