लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए दोनों के पास आधार कार्ड होना जरूरी होगा। सर्टिफिकेट के लिए उन्हें कर एवं निबंधन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आधार कार्ड नंबर डालते ही दोनों को ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिल जाएगा। ओटीपी डालने के बाद वो अपना पूरा फार्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्री विभाग उनके आधार कार्ड की डिटेल से नाम और पता वेरीफाई कर लेगा।
घर बैठे मैरिज सर्टिफिकेट पाने के लिए केवल 10 रुपए खर्च करने होंगे। फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा। मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब दूल्हा-दुल्हन को रजिस्ट्री दफ्तर नहीं आना पड़ेगा। ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आधार नंबर डालते ही उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा। इसके बाद फॉर्म भरा जाएगा। आधार कार्ड की डिटेल से दूल्हा-दूल्हन का वेरीफिकेशन हो जाएगा। इसके बाद हम उन्हें उनकी मेल पर डिजिटली साइन किया हुआ मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर देंगे।