इसे भी पढ़िए- जपेंगे श्रीगणेश के ये 10 नाम, तो बन जाएंगे बिगड़े काम!
ये गणेश प्रतिमा हीरानगरी सूरत में कनूभाई आसोदरिया के घर में स्थापित है। पेशे से हीरा कारोबारी असोदरिया को यह हीरे की मूर्ति आज से तकरीबन 14 साल पहले बेल्जियम से आए कच्चे हीरे की खेप में मिली थी। इन अनकट हीरों के ढेर को देखकर लोग तब चौंक गए जब उसमें भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आई।