रेलटेल के अधिकारियों के मुताबिक, पटना के लोग स्टेशन के वाईफाई का इस्तेमाल यूट्यूब और उसके बाद विकीपीडिया सर्च करने के लिए करते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि स्टेशन पर सबसे ज्यादा अश्लील वेबसाइटों को देखा जाता है और अश्लील सामग्री डाउनलोड की जाती है। कुछ लोग वाईफाई का इस्तेमाल एप्स तथा बॉलीवुड व हॉलीवुड फिल्में डाउनलोड करने के लिए करते हैं।
वर्तमान में रेलटेल पटना रेलवे स्टेशन पर एक जीगाबाइट वाईफाई प्रदान कर रहा है। इंटरनेट की गति कम होने के कारण इसे बढ़ाकर 10 जीगाबाइट तक करने की योजना है। पटना में मुफ्त वाईफाई सेवा पिछले महीने शुरू की गई थी। आज की तारीख में देश में 23 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की गई है। सरकार ने कहा है कि अगले तीन वर्षो में यह सुविधा देश के अधिकांश प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रदान की जाएगी। वाईफाई सेवा रेलवायर के तहत प्रदान की जा रही है, जो रेलटेल का खुदरा ब्रॉडबैंड वितरण मॉडल है।