पुजारी परिवार की इन महिलाओं के सादे लिबास में रहने के पीछे एक बड़ी रोचक घटना है। परिवार के मुखिया तीरथराम के मुताबिक उनके परिवार की महिलाओं को सादे लिबास में रहने का अभिशाप मिला है। जो महिला रंगीन कपड़े पहनेंगी या श्रृंगार करेंगी उन्हें शारीरिक कष्ट झेलने पड़ेंगे और उसके परिवार पर भी विपत्ति आ जाएगी। ये अभिशाप उनकी 10वीं पीढ़ी की दादी को स्वंय देवी मां ने दिया था, तब से परिवार की सभी महिलाएं इस अभिशाप को मां का आदेश मानकर पालन करती आ रही हैं।
इस परिवार को इलाके के 22 गांव के पुजारी होने का दर्जा भी प्राप्त है और गांव के किसी भी घर में कोई खुशी का मौका हो या फिर नई फसल की बात हो लोग पुजारी परिवार को नहीं भूलते।
1 2