जॉब सर्च से लेकर कई भाषाओं में रेज्यूमे तैयार करने का ऑप्शन देने वाले इस ऐप में बहुत सारे फीचर्स हैं। इसमें कोचिंग सेंटर और एजुकेटर अपना कोर्स भी ऑफर कर सकते हैं।
इससे पहले करम को नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और मैड्रिड के IE बिजनस स्कूल से MBA करते वक्त आंत्रप्रन्यरशिप अवॉर्ड मिल चुका है। इस पैसे से करम ने एक सॉफ्टवेयर प्रॉजेक्ट शुरू किया था, जिसे बाद में सिंगापुर की कंपनी को बेच दिया था।