गौरतलब है कि नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद इत्यादि जाने वाली बसों पर भी इतना ही किराया लिया जाएगा। सरकार का कहना है कि फिलहाल ये स्किम अभी सिर्फ एक महीने के लिए। बाद में इसे आगे बढ़ा दिया जाएगा। नॉन एसी बसों में दैनिक पास 40 रुपये लगता है और एसी बसों में 50 रुपये का पास बनता है, लेकिन जनवरी में दैनिक पास सिर्फ 20 में बनाया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने पास के दाम को भी घटा दिया है। इसके तहत 75 फीसदी की छूट दी गई है। अभी नॉन एसी बसों के लिए 800 के पास बनते हैं तो वहीं एसी बसों के लिए 1000 रुपये का पास बनता है। सरकार चाहती है कि इसे 250 रुपये कर दिया जाए। 250 रुपए का पास दोनों टाइप की बसों में चलेगा। अब तक छात्रों को 100 रुपये का बस पास दिया जाता है। उम्मीद है कि स्कूल व कॉलेज जाने वाले सभी स्टूडेंट्स को फ्री बस पास की फैसिलिटी मिलेगी। यह पास पूरे 1 साल के लिए बनाया जाएगा।

 

1 2
No more articles