पटाखे बनाने वाली कंपनियों ने पब्लिक डिमांड और चुनाव को देखते हुए अमर सिंह ‘फुलझड़ी’, और रामगोपाल ‘लाल मिर्ची, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ी मोदी की अहमियत दिखाने के लिए ‘मोदी बम’ सहित मुलायम और शिवपाल के भी रैपर में फोटो प्रिंट किये गए हैं, कई तरह के पटाखों को बाजार में उतारा है।
एक दुकानदार का कहना है कि सेना ने बहादुरी का काम किया है, इसलिए सर्जिकल स्ट्राइक पटाखे सेना के जवानों के सम्मान में है। वहीं कई दुकानदारों का कहना है कि चुनावी माहौल है और सियासी गहमागहमी को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने सियासी पटाखे मार्केट में उतारे हैं।
1 2