अम्मा ने पुरुषों के प्रभुत्व वाले राजनीतिक पटल पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। यही कारण है कि अम्मा के लिए मंदिर बनवाने के लिए 45 साल के आर वेलमुरुगन ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी है। उसकी बीवी और दो बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों से जयललिता मेरी आदर्श थीं। मेरा सपना उस समय सच हुआ, जब मुझे जयललिता के घर पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात किया गया। कांस्टेबल इससे पहले 81 घंटे तक एक पैर पर खड़े रहकर, पेरियार नदी पर 157 किलोमीटर तैराकी करके और पूरे तमिलनाडु में 3600 किमी की दूरी 81 दिनों में तय करके रिकॉर्ड बना चुका है। गौरतलब है कि पांच दिसंबर को अम्मा का निधन हो गया था। बताया जा रहा है जयललिता की मौत की खबर सामने आने के बाद से अब तक 77 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई अन्य लोग अलग-अलग तरीके के जयललिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

1 2
No more articles