इस सरकारी निवास पर दो सीएम की हो चुकी है अकाल मृत्यु, तीसरा रहने को नही है तैयार

इस सरकारी निवास पर दो सीएम

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस बंगले का निर्माण 2007-09 में शुरू किया गया था और यह 2009-10 में बनकर तैयार हुआ था। इस बंगले को बनाने में उस वक्त 59.55 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। 2794 वर्ग मीटर क्षेत्र पर बने बंगले का काम पीडब्ल्यूडी ने किया था। इसका नक्शा टाउन प्लानिंग विभाग के चीफ आर्किटेक्ट ने किया था।

इससे पहले नबाम तुकी के सीएम रहते गुवाहाटी के एक वास्तु पंडित ने बंगले की जांच की थी। उन्होंने इसमें कुछ वास्तु दोष बताए थे। डिप्टी सीएम चाउना मेन ने बताया कि बंगले को गेस्ट हाउस बनाने का फैसला हो चुका है। बंगले को प्रेत बाधा से मुक्त कराने के लिए पूजापाठ भी करवाया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने जलस्रोत की जगह मौजूदा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर-पूर्व करने का सुझाव दिया था।  वहीं तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की मौजूदगी में विशेष पूजा के बाद पूर्व सीएम दोरजी खांडू इसमें शिफ्ट हुए थे।

 

1 2
No more articles