व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन सीएआईटी ने भी हाल ही में कहा था कि इस दिवाली पर चीनी सामानों की बिक्री 30 फीसदी तक कम हो सकती है। भारत चीनी सामानों का बड़ा बाजार है। पिछले कुछ सालों में खिलौने, फर्नीचर, बिल्डिंग हार्डवेयर, पटाखों, लाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामानों, खड़ियों और गिफ्ट आइटम्स की बिक्री बहुत बढ़ गई है। सीएआईटी के मुताबिक, चीनी सामान आमतौर पर काफी सस्ते होते हैं। यह वजह है कि भारतीय बाजार में इसकी पैंठ बढ़ रही है।
1 2