एनजीओ के पास 24 उच्च प्राथमिक विधालयों के 11 हजार छात्रों को भोजन वितरण की जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संस्था द्वारा 192 लीटर दूध लाया गया था। दूध के 36 डिब्बों का वजन किया गया तो उनका वजन 484 लीटर पाया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सब्जी बनाने के लिए तहरी में टमाटर व हरी सब्जियों का प्रयोग नहीं किया गया था। आलू व सोयाबीन की मात्रा भी बहुत कम थी। मीनू में निर्धारित रोटी भी छात्रों को नहीं परोसी जा रही थी। संस्था को छह अगस्त में 100 कुंतल गेहू का उठान कराया गया था। स्टाक में गेहूं न मिलने पर प्रबंधक मोहित कुमार से पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। आवश्यक अभिलेख भी मांगे जाने पर नहीं मिले।
1 2