अजय ने बेटी की शादी साधारण तरीके से की और शादी पर खर्च किए जाने वाले बजट से गरीबों के लिए घर बनवाकर उन्हें तोहफे में दे दिए। वन रूम किचन वाले इन घरों की कॉलोनी दो एकड़ जमीन पर दो माह में बनाई गई है। इसके लिए उन्होंने करीब 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए। अजय ने लासूर स्थित अपनी 60 एकड़ जमीन में से 2 एकड़ जमीन पर यह कॉलोनी बसाई है।
अजय इस शादी के लिए फिजूल खर्च नहीं चाहते थे। जब उन्होंने अपने पारिवारिक मित्र और भाजपा विधायक प्रकाश बंब को इस बारे में बताया तो उन्होंने अजय को यह आइडिया दिया। अजय ने 108 घर बनवाकर गरीबों को दान करने की सोची थी, लेकिन शादी तक 90 घर ही बन पाए, जिसके बाद उन्होंने 90 घर ही दान कर दिए।