उन्होंने कहा, निरीक्षक अधिकारी के सामने कर्मचारियों को अपने घर में शौचालय होने की घोषणा करनी पड़ेगी। उनके घर पर सर्वे कर इसकी पुष्टि की जाएगी कि उनके घर में शौचालय है या नहीं। पुष्टि होने के बाद ही कर्मचारी अपनी सैलरी निकाल सकेंगे। डीएम ने कहा कि ग्रामीण भारत के कई कर्मचारियों के घर में शौचालय नहीं है। हालांकि ऐसे कर्माचरियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी इस प्रयास के बाद कई घरों में शौचालय का निर्माण हो जाएगा।
1 2