शनिवार को 21 दिन के हो चुके इस बच्चे के कॉर्निया को ट्रांसप्लांट करना पड़ा क्योंकि ब्रेस्ट मिल्क के कारण इन्फैक्शन ने स्थिति खराब कर दी। इसके कारण कॉर्निया पर फोड़े हो गए थे और इसमें छेद तक कर दिया था। सीमा के भाई नंदू (काल्पनिक नाम) ने बताया, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि सदियों से चले आ रहे नुस्खे से इतना नुकसान हो सकता है।’
वहीं बच्चे का ऑपरेशन करने वाली डॉ.कविता राव ने बताया, ‘आंख में बकरी का दूध, मदार का रस या मूत्र डालना आम बाता है, लेकिन चिकित्सीय तौर पर यह उचित नहीं है।’
1 2