गिरिराज सिंह ने कहा कि आप लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि बार-बार यह बीजेपी और चुनाव से क्यों जोड़ते हो। राम क्या केवल बीजेपी के आस्था का केंद्र हैं। राम सभी राजनीतिक दलों के हैं, करोड़ों हिंदुओं के हैं।
आजम खान के मोदी को रावण बताने वाले बयान पर गिरिराज का कहना है कि जो लोग रावण के अनुयायी हैं उनको रावण ज्यादा याद आते हैं। हम तो राम के अनुयाई हैं। आजम खान के पाकिस्तान ना बंटा होता तो वह यहां के प्रधानमंत्री होते इस बयान पर गिरिराज सिंह का कहना है कि अब तो उनको फिर से जिन्ना के साथ पैदा लेना होगा। उस समय तो पैदा लिए नहीं, अब खुदा से शुक्र करें, इबादत करें कि पैदा लेते तो क्या होता।
1 2