भाजपा मुख्यालय सूत्रों का कहना है कि ‘‘लाभ-हानि रहित’ के आधार पर चल रहे इस विक्रय केन्द्र का अपना कोई खाता ही नहीं है। इस विक्रय केन्द्र का संचालन पार्टी फंड से किया जाता है और यहां से प्राप्त होने वाली राशि पार्टी फंड में ही चली जाती है। नोटबंदी को लगभग तीन महीने होने वाले हैं, लेकिन यहां पर कोई भी सामग्री खरीदने पर उसका नगद भुगतान ही करना होता है।
इंडिया संवाद के हवाले से खबर