जहां एक और बीजेपी गुंडाराज का खात्मा करने के दावे करती नहीं थक रही, वहीं एडीआर की ये रिपोर्ट इन दावो से उलट है। इस रिपोर्ट के मुताबिक होने वाले चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज़्यादा क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले नेताओं को टिकट बांटा है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में बीजेपी के कुल 73 उम्मीदवारों में से 29 (40 फीसदी) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर बसपा है जिसके 73 में से 28 (38 फीसदी) उम्मीदवारों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है। वहीं सपा के महज़ 15 उम्मीदवार (29 फीसदी) और सबसे कम कांग्रेस के 6 उम्मीदवार (25 फीसदी) आपराधिक छवि वाले हैं।
इस रिपोर्ट में इन उम्मीदवारों की संपत्ति का भी ब्यौरा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण के कुल उम्मीदवार 839 में से 302 करोड़पति हैं। जिसमें बसपा पहले नंबर पर है। बसपा ने 66 करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इस लिस्ट में बीजेपी दूसरे स्थान पर है। बीजेपी ने बसपा से महज़ पांच उम्मीदवार कम यानी कि 61उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं सपा के 40 उम्मीदवार करोड़पति है। कांग्रेस के सबसे कम 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं।