पहले एक दुकानदार के सामने रुपये रखकर बोली कि इसके बदले में खुदरा यानी 100-100 रुपये दे दीजिए। दुकानदार ने एक भिखारी के पास हजारों रुपये देख अन्य दुकानदारों को भी बुला लिया। दुकानदार ने कहा कि अरे माता जी यह लेकर मैं क्या करूंगा। भिखारी जिद पर आ गई कि मैं रोज तुमको फुटकर पैसा देती थी, आज मेरा सारा फुटकर चाहिए। उसने तर्क दिया कि मेरे फुटकर तो चला दिए अब इसे भी चलाओ अन्यथा मेरे फुटकर वापस करो। कुछ देर दुकानदार समझाता रहा लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थी। अंत में अन्य दुकानदारों ने जब उसे समझाया कि इसे ले जाकर अपने बैंक खाता में जमा कर दीजिए तब वह वापस गई।
1 2