‘‘इसे लेकर हम इतने प्रतिबद्ध हैं कि ऐसी किसी भी गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है।’’ चौधरी ने फोन पर एक भारतीय टीवी चैनल से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत सरकार और वहां के लोगों को अपने पड़ोसी देश द्वारा किसी भी कोने में ,किसी भी रूप में दिखाई गई आक्रामकता का जवाब देने का पूरा अधिकार है।’’ हालांकि, उन्होंने शांतिपूर्ण पड़ोस के लिए सभी पक्षों से ‘‘धर्य’’ रखने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश को हमेशा लगता है कि इस तरह के मामलों में, सभी पक्षों की ओर से धैर्य रखा जाना चाहिए क्योंकि हम मानते हैं कि दक्षेस देशों में हमें सभी सदस्य देशों के सम्प्रभु अधिकारों का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में रहना चाहिए।’’
1 2