इस प्रपोसल के अतिरिक्त अनिल ने और भी बहुत से सुझाव दिये जैसे आयत शुल्क को छोड़कर 56 तरह के टैक्स वापस लिए जाएं, बड़ी करेंसी 500 और 1000 रुपए के नोट वापस लिए जाएं। इसके अलावा सभी बड़े ट्रांजैक्शन चेक, डिमांड ड्राफ्ट और ऑनलाइन की मदद से बैंक के जरिए हो और सरकार के रेवेन्यू कलेक्शन का एकल बैंकिंग सिस्टम हो।
बोकील ने जिन कारणों की वजह से ये सुझाव दिये थे वो ये थे कि भारत में रोजाना औसत बैकिंग ट्रांजेक्शन 2.7 लाख करोड़ रुपए का है जिसके चलते साल में 800 लाख करोड़ का ट्रांजेक्शन होता है। लेकिन 20 प्रतिशत ट्रांजेक्शन ही बैंक के जरिए होता है और बाकि सभी नकद होता है जिसे ट्रेस नहीं किया जा सकता।
1 2